Friday 29 May 2020

#Boycott Made in China #Sonam Wangchuk

#Sonam Wangchuk #Boycott Made in China 

श्री. सोनम वांगचुक जी का Youtube पर किया उद्बोधन रोंगटे खड़ा करने वाला है. चीन की नवसाम्राज्यवादी नीतियों का पर्दा फाश करता यह वक्तव्य हर किसी राष्ट्रवादी व्यक्ति को सुनना ही नहीं अपीतु अपने आचरण मे लाना चाहिए. अपने मानव संसाधन का बंधुआ मजदूरों जैसा उपयोग करनेवाला चीन दुनियां मे आतंक मचाने पर तुला हुआ है. लद्दाख की चीन से सटी हमारी सीमाओं पर उसकी नापाक हरकते बढ़ती जा रही है. हमारी सम्प्रभुता को चीन बार बार ललकार राहा है. हमारे जवान डट कर मुकाबला करेंगे इसपर हमें संदेह नही है. पर हम देश के नागरी समुदाय का भी दाइत्व बनता है की हमारी सीमाओं के भीतर हम चीनी सामान बहिष्कार करते हुए चीन को करारा जवाब दे. 

श्री. सोनम वांगचुक जिने अत्यंत  सटीक शब्दों मे हमारी रणनीति क्या होनी चाहिए इसका विश्लेषण इस संक्षिप्त उद्बोधन मे किया है. एक हफ्ते के अंदर हमें चीनी सॉफ्टवेयर जैसे टिक-टाक आदी को अनइंस्टाल करना ही होगा. हम खुद रिसर्च करले और तय करले की कोनसे चीनी aaps का इस्तेमाल अभी हम कर रहें है. साथ ही मे एक साल के भीतर हमें चीनी हार्डवेयर को भी फेंक देना होगा. 

अभी हम छोटी छोटी चीजे भी चीन से बनाई हुई इस्तेमाल करते है. ये बेसावधनी कल के लिए धोकादायक है. देश मे बने सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के इस्तेमाल से हमारे लाखो कारगिरों एवं मजदूरों को रोजगार मिलेगा. हाल ही मे हमने अनुभव किया है की कितने सारे हमारे  मजदूर भाई  अपने अपने गावों मे अत्यंत कष्ट एवं यातनाएं सहते हुए वापस लौटे है. प्रधानमंत्री श्री. नरेन्द्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य हमारे सामने रखा है. उसकी पूर्तता चीनी सामान के बहिष्कार से ही संभव है. 

छोटे छोटे कुटीर उद्योग, लघु उद्योगों के माध्यम से विकेन्द्रित ग्राम विकास के मॉडल का विकास अनिवार्य है. 'लोकल के वोकल' बनकर ही उसको हम सब बढ़ावा दे सकते है. यह हमारा राष्ट्रीय दाइत्व है. तो आओ हम सब मिलकर प्रण करें की जहा संभव हो स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग करें खासकर चीनी वस्तुएं एवं सामान का कतई उपयोग ना करें. 
जय हिन्द !
https://youtu.be/7Zt4fB1lwIo

1 comment:

  1. Save the Indian Economy by being Self Reliant!!
    Take a step now which will strenghten the future of Ours.
    ACT_AT_THE_PRECISE_MOMENT!!

    ReplyDelete